चम्बा के इन क्षेत्रों में ठंड से पेयजल पाइपें जाम, पानी की किल्लत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:32 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव से पहाड़ी क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। इससे शुष्क ठंड पड़ रही है। ठंड के प्रकोप के कारण उपमंडल चुराह के लोगों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय तापमान शून्य के नीचे लुढ़क जाने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं यहां पानी के स्रोतों के साथ नदी-नाले जमने शुरू हो चुके हैं। अगर बारिश व बर्फबारी नहीं हुई तो बागवानों व किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तापमान में गिरावट आने के कारण चुराह क्षेत्र की कई पेयजल लाइनें बंद हो रही हैं।

ग्राम पंचायत हरतवास के कैहला गांव के लिए पेयजल लाइन जगह-जगह कोहरा जमने के कारण बंद हो गई है। वहीं पेयजल लाइन कई स्थानों पर बर्फ जमने से फट भी गई है। यही नहीं बैरागढ़, देवीकोठी क्षेत्र में भी ऊपरी क्षेत्रों में पाइपों में पानी जम जा रहा है। इसके साथ ही थल्ली पंचायत की पेयजल स्कीम भी जगह-जगह बर्फ जमने से फट गई है। वहीं जल शक्ति विभाग के कर्मी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, लेकिन रोजाना पाइपें जमने के कारण विभाग को काफी दिक्कतें आ रही हैं।

अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल तीसा केवल शर्मा का कहना है कि चुराह क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट आई है। कई स्थानों पर बर्फ जमने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। बावजूद इसके विभाग द्वारा बंद पेयजल लाइनों को सुचारू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News