दिल्ली से आईजीएमसी पहुंची डाॅक्टरों की टीम, आज बेटों के लिए पिता देंगे किडनी

Sunday, Aug 22, 2021 - 11:57 PM (IST)

शिमला (जस्टा): आईजीएमसी में आज होने वाले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए चिकित्सकों ने तैयारियां कर ली हैं। दोनों मरीज बेटों के लिए उनके पिता किडनी दे रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली एम्स से डाक्टरों की टीम आईजीएमसी शिमला पहुंच चुकी है। ठीक 9 बजे सुबह किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होगा। दिल्ली एम्स से कुल 4 डाक्टर आए हैं। बाकी आईजीएमसी के डाॅक्टर उनके साथ ऑप्रेशन करेंगे। दिल्ली एम्स से नैफरोलॉजी व यूरोलॉजी के डाॅक्टर आए हैं। वहीं आईजीएमसी के सर्जरी, यूरोलॉजी, नैफरोलॉजी, एनैस्थीसिया, कार्डिक थैरेसिक सर्जरी व रेडियोलॉजी विभाग के डाक्टर उपस्थित रहेंगे। इन विभागों के डाक्टर 2 मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट करेंगे।

पहले भी हो चुके हैं 3 किडनी ट्रांसप्लांट

इससे पहले आईजीएमसी में 3 किडनी ट्रांसप्लांट हुए हैं और तीनों ही सफल हुए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सीटीबीएस ऑप्रेशन थियेटर को तैयार किया गया है। वहीं दोनों मरीजों को भी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार कर लिया गया है। दोनों मरीजों की रिपोर्ट बिल्कुल ठीक है। जो मरीज किडनी दे रहे हैं, उनकी कोविड सहित अन्य किडनी की रिपोर्ट भी ठीक है। इस बार करसोग के गोपालपुर के 32 वर्षीय युवक और भरमौर (चम्बा) के 28 वर्षीय युवक का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। दोनों युवकों को किडनी देने के लिए उनके पिता आगे आए हैं।

Content Writer

Vijay