टीम इंडिया को मिला नया बल्लेबाजी कोच, जानिए कौन हैं विक्रम राठौड़

Friday, Aug 23, 2019 - 04:21 PM (IST)

शिमला: पूर्व सलामी विक्रम राठौड़ अब भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच होंगे। बता दें कि बल्लेबाजी कोच के रूप में संजय बांगड़ की विदाई हो गई और उनके स्थान पर विक्रम राठौड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सपॉर्ट स्टाफ की घोषणा की। बता दें कि विक्रम राठौड़  हिमाचल के रहने वाले हैं।

जानें कौन हैं विक्रम राठौड़

राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13 मैच खेले। इनमें 6 टेस्ट और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल थे। इसमें कुल 324 रन बनाए। टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज राठौड़ का प्रदर्शन कतई प्रभावी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने 10 पारियों में 13.10 के औसत से 131 रन बनाए। वह एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इसके अलावा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में उन्होंने 193 रन ही बनाए। उनका औसत रहा 27.57 का। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में दो हाफ सेंचुरी जरूर लगाईं लेकिन यह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए काफी नहीं था। घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए राठौड़ ने 146 प्रथम-श्रेणी मैचों की 239 पारियों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए। यहां उन्होंने 33 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी बनाईं। वहीं 99 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 3161 रन बनाए। और इस दौरान उनका औसत रहा 33.98। राठौड़ को 1996 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में चुना गया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कुछ वर्ष तक इंग्लैंड में रहे। इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के कोच बने। सितंबर 2012 में वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बने। 
 

Ekta