मंडी व चम्बा की 3 तहसीलों में 20 अगस्त को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

Friday, Aug 19, 2022 - 10:14 PM (IST)

मंडी/चम्बा (रजनीश/ब्यूरो): प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते मंडी जिले में प्रशासन द्वारा 20 अगस्त को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया गया है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज और आईटीआई पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। इसी तरह चम्बा जिले में प्रशासन द्वारा 3 तहसीलों डल्हौजी,  सिहुंता व चुवाड़ी के भी सभी शिक्षण संस्थानों को 20 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। डीसी चम्बा दुनी चंद राणा ने बताया कि यह निर्णय लगातार बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। डीसी ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay