काॅलेजों में अस्थायी तौर पर नहीं रखा जाएगा टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ, विभाग ने जारी किए निर्देश

Saturday, Mar 23, 2024 - 09:52 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के डिग्री काॅलेजों में प्रशासन अपने स्तर पर अस्थायी तौर पर टीचिंग और नॉन -टीचिंग स्टाफ नियुक्त नहीं करेगा। ऐसे निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी कालेजों के प्रमुखों को जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि भविष्य में डिग्री या संस्कृत काॅलेजों में किसी भी मोड जैसे पीटीए, एएफ, कार्य भार के आधार पर या अवधि के आधार पर टीचिंग और नॉन -टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि काॅलेज अपने स्तर पर ऐसी नियुक्ति करता है तो  संबंधित प्रमुख को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। वेतन के भुगतान या इन मामलों में किसी भी प्रकार की मुकद्दमेबाजी के लिए काॅलेज प्रमुख व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा। इन अनधिकृत नियुक्तियों की देनदारियों के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। विभाग ने सभी काॅलेजों को इन निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है।

एक्सपोजर टूअर से पहले शिक्षकों के लिए एकदिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम
समग्र शिक्षा शिक्षकों के लिए एक्सपोजर टूअर से पहले एकदिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाने जा रहा है। 26 मार्च को समग्र शिक्षा के परियोजना कार्यालय में यह प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। समग्र शिक्षा विभाग के परियोजना निदेशक की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एक्सपोजर टूअर पर जाने वाले शिक्षकों को इस प्रोग्राम में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विभाग ने शिक्षकों की सूची भी जारी की है। इसमें उच्च शिक्षा विभाग से 66 शिक्षक हैं, जबकि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 29 शिक्षकों के अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक भी शामिल हैं। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। गौर हो कि इस दौरान 100 शिक्षकों को 4 अप्रैल को सिंगापुर भेजा जा रहा है जो 9 अप्रैल तक सिंगापुर में रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay