शिक्षकों को पेपर चैकिंग के मेहनताने के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:05 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अब शिक्षकों को पेपर चैकिंग के लिए मिलने वाले मेहनताने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड पेपर चैकिंग के दौरान ही शिक्षकों को मेहनताना राशि देने का प्रावधान करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार स्कू ल शिक्षा बोर्ड ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों में पेपर चैकिंग के दौरान उक्त राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड उक्त राशि को बढ़ाने की भी योजना बना रहा है।

उनका कहना है कि इस साल भी शिक्षकों को पेपर चैकिंग का मेहनताना समय पर दिया गया था, ताकि शिक्षकों को परेशानी न आए। गौर हो कि पूर्व में शिक्षकों को इस राशि के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। कई बार तो शिक्षकोंं को यह राशि एक वर्ष के बाद भी दी गई। ऐसे में शिक्षकों ने कई बार यह मुद्दा बोर्ड और सरकार के समक्ष उठाया था।
 

kirti