प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:23 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्री-प्राइमरी कक्षाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आरंभ आज से शिक्षा खंड नगरोटा बगवां व लम्बागांव में होगा। इसके तहत अध्यापकों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के अलग-अलग तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

21 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा खंड नगरोटा बगवां, लम्बागांव में बैजनाथ, चढियार, लंबागांव व पंचरुखी से लगभग 104 अध्यापकों को प्री-प्राइमरी स्कूल एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह तीसरे चरण का प्रशिक्षण होगा। इससे पहले 2 चरणों में प्रशिक्षण करवाया जा चुका है। अब तीसरे चरण का प्रशिक्षण 21 से 23 अक्तूबर तक लम्बागांव में आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News