प्रैक्टीकल परीक्षाओं में अंक देने में त्रुटियां सामने आईं तो शिक्षकों को होगा जुर्माना

Tuesday, Aug 20, 2019 - 11:00 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रैक्टीकल परीक्षाओं में अंक देने में त्रुटियां सामने आईं तो संबंधित प्राध्यापकों, अध्यापकों या प्रैक्टीकल शिक्षकों को जुर्माना लगेगा। उन्हें ऐसी गलती करने पर प्रति छात्र की दर से 100 रुपए देने होंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्णय के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित प्रैक्टीकल परीक्षाओं में ओ.एम.आर. शीट अथवा सूची में अंकों के आबंटन में त्रुटि होने पर भी शिक्षकों को प्रति छात्र की दर से 100 रुपए देने होंगे।

इसके अलावा उत्तर-पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन व पुनरीक्षण के समय मूल्यांकन पर अंकों में 10 फीसदी से अधिक भिन्नता पाए जाने पर संबंधित परीक्षक व चैकिंग असिस्टैंट पर भी कार्रवाई होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष इन पर कार्रवाई करने के लिए प्राधिकृत होंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षकों एवं चैकिंग असिस्टैंट की सर्विस बुक में एंट्री करने का मामला उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को भेजा जाएगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रैक्टीकल व उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांंकन करते समय छात्रों को सही अंक देने के निर्देश दिए हैं।

Edited By

Simpy Khanna