UGC ने दिए निर्देश, शिक्षकों-विद्यार्थियों को डाऊनलोड करनी होगी Arogya Setu App

Saturday, Apr 11, 2020 - 05:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अलावा विद्यार्थियों को कोविड-19 से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाऊनलोड करनी होगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने निर्देश जारी किए हैं। आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाऊनलोड करने के लिए यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और कालेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से यूजीसी ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी व अन्य लोग आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाऊनलोड करें ताकि उन्हें तुरंत सूचित किया जा सके, यदि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए हों और इस संक्रमित व्यक्ति का कोविड-19 सकारात्मक परीक्षण हो चुका हो।

ऐसे काम करता है ये एप

अगर उपयोगकर्ता अनजाने में कोविड-19 पॉजीटिव के संपर्क में आ गया हो तो यह एप उपयोगकर्ता को सचेत करता है। यह एप सचेत करने के साथ-साथ स्वयं को अलग-थलग (आइसोलेट) करने के लिए निर्देशों के अलावा आवश्यक मदद और समर्थन के सुझाव भी प्रदान करता है। यूजीसी ने इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश देते हुए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रबंधनों से इस पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगी है। 

Vijay