शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, हिमाचल सरकार ने लगाई इस प्रक्रिया पर रोक

Sunday, Sep 03, 2017 - 09:30 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बावजूद लेफ्ट आउट पैरा शिक्षकों को रैगुलर करने की प्रक्रिया पर रोक लग गई है। सरकार से प्रस्ताव मंजूर करवाने के बाद अफसरशाही को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की याद आई है। पैट, पैरा और पीटीए शिक्षकों को रैगुलर करने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में सरकार से कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। बता दें कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में विभाग ने लेफ्ट आउट पैरा शिक्षकों को रैगुलर करने का प्रस्ताव कैबिनेट में भेज दिया है। 


इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द बात की जाएगी
कैबिनेट ने कोर्ट के आदेशों के बावजूद लेफ्ट आउट पैरा शिक्षकों को रैगुलर कर पीटीए और पैट शिक्षकों को पसोपेश में डाल दिया। पीटीए और पैट शिक्षकों ने इस संदर्भ में जब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से जानकारी जुटाई तो अफसरशाही हैरान रह गए। इतना ही नहीं नियमितीकरण की अधिसूचना को भी रोक दिया गया है। निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द बात की जाएगी। पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा एजेवी प्रसाद के कार्यकाल में यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी को भेजा गया था। क्या अफसरों को पहले कोर्ट के आदेशों की जानकारी नहीं थी? इसको लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं।