डिप्रैशन में आकर शिक्षिका ने उठाया खौफनाक कदम, बेटे के उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 06:56 PM (IST)

घुमारवीं: स्थानीय उपमंडल के तहत आने वाले भराड़ी इलाके में शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षिका ने अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार गांव जरोड़ा की रहने वाली अमरी देवी (52) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में बतौर शिक्षिका तैनात थी लेकिन वह कुछ कथित व्यक्तिगत कारणों से भराड़ी में क्वार्टर लेकर रह रही थी। एस.एच.ओ. अजय कुमार ने बताया कि उसके बच्चे भी साथ ही रहते थे जबकि उसका पति लोक निर्माण विभाग में इंस्पैक्टर के पद पर तैनात था और जरोड़ा में बूढ़े मां-बाप के पास रहता था और बीच-बीच में भराड़ी भी आता-जाता था। 

जिंदा मानकर अस्पताल ले गया बेटा 
सूत्रों के अनुसार उक्त महिला पिछले करीब 15 वर्षों से भराड़ी में ही रह रही थी। एस.एच.ओ. ने बताया कि वह डिप्रैशन में थी और देर रात तक जागती रहती थी। मंगलवार की रात को भी वह और उसका बेटा साथ ही थे। सुबह करीब साढ़े 3 बजे दोनों सो गए लेकिन करीब साढ़े 6 बजे जब बेटे की नींद खुली तो कमरे का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी मां फंदे पर लटकी हुए थी। वह मां को जिंदा मानकर अस्पताल ले गया लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News