स्कूल में नशे की हालत में मिला अध्यापक, सोशल मीडिया पर Video Viral

Sunday, Jul 21, 2019 - 11:21 PM (IST)

गोहर: मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में एक अध्यापक नशे की हालत में पाया गया, जिसकी पुलिस ने मैडीकल जांच करवार कर ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं पंचायत व अभिभावकों ने उक्त अध्यापक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बच्चों ने अध्यापक द्वारा शराब पीकर स्कूल आने की बात अभिभावकों को बताई और अभिभावकों ने भी कई बार अध्यापक को स्कूल में शराब पीकर न आने के सचेत किया परंतु अध्यापक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। शनिवार को उक्त अध्यापक के खिलाफ  ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और पुलिस लेकर स्कूल पहुंचे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल की जा चुकी है। अध्यापक नशे में था, जिस पर पुलिस ने अध्यापक का मैडीकल चैकअप करवा लिया है।

पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार की थी समझाने की कोशिश

पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त अध्यापक के खिलाफ  अनेक बार शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें मिल रही थीं और इस बारे पंचायत प्रतिनिधियों ने कई मर्तबा उक्त अध्यापक को समझाने की कोशिश की थी। शनिवार को अभिभावक निहरी पुलिस को लेकर मौके पर स्कूल पहुंचे और नशे में मिले अध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की। उधर, निहरी चौकी के हैड कांस्टेबल केसर सिंह ने बताया कि पंचायत की शिकायत पर स्कूल मास्टर का मैडीकल कर ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

Vijay