HP में टैक्सी से सफर करेंगे तो ढीली करनी पड़ेगी जेब, जानिए कितना बढ़ा किराया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:03 AM (IST)

 

शिमला: हिमाचल में चलने वाली टैक्सियों के लिए प्रदेश सरकार ने किराया निर्धारित कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना भी जारी की है। इसके तहत किलोमीटर के हिसाब से सामान्य टैक्सी के लिए 13.14 रुपए प्रति कि.मी., जबकि जनजातीय क्षेत्रों में यह दर 14.1 रुपए होगी। 8 सीटर मैक्सी कैब के लिए यह दरें 14.83 व जनजातीय इलाकों में 15.87 रुपए तय की गई हैं। इसी तरह 12 सीटर मैक्सी कैब के लिए 18.58 और 20 रुपए, जबकि वातानुकूलित टैक्सी में 18.40 और 21.90 रुपए रखी गई है। इसमें रात्रि ठहराव के लिए सामान्य टैक्सी पर 200 रुपए, 8 सीटर के लिए 250 और 12 सीटर के लिए 300 रुपए निर्धारित किए गए हैं। 

इसके अलावा यदि सामान्य टैक्सी को 10 कि.मी. तक ले जाना हो तो 200 रुपए और इससे अधिक पर 300 रुपए लगेंगे। यही दर जनजातीय इलाकों में 220 और 330 रुपए होगी। इसी तरह 8 सीटर मैक्सी कैब के लिए 10 कि.मी. तक 250 और 20 कि.मी. तक 350, जबकि ट्राइबल एरिया में 275 व 375 रुपए होंगे। इसके अलावा 12 सीटर कैब के लिए सामान्य क्षेत्रों में 300 रुपए, 20 कि.मी. तक 400 रुपए, जबकि जनजातीय इलाकों में 320 और 420 रुपए चार्ज किए जाएंगे। अधिसूचना के तहत 150 कि.मी. तक रोजाना के आधार पर छोटी गाड़ियों को किराए पर लेने के लिए 2 हजार प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे जबकि वातानुकूलित टैक्सी में यह दर 2300 रुपए होगी। इसके अलावा 150 कि.मी. से अधिक पर 13 व 18 रुपए देय होंगे।

इससे अधिक 8 सीटर मैक्सी कैब के लिए 2500 रुपए और ए.सी. गाड़ी के लिए 2800 रुपए तय किए गए हैं, जबकि 150 कि.मी. से अधिक पर 15 व 19 रुपए प्रति कि.मी. देने होंगे। 12 सीटर तक की मैक्सी कैब के लिए प्रति दिन के हिसाब से 3 हजार रुपए और अतिरिक्त समय के लिए 19 रुपए प्रति कि.मी. तय किए गए हैं। परिवहन के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में थ्री व्हीलर के लिए भी किराया दरें निर्धारित की गई है। इसमें पहले 2 कि.मी. तक 20 रुपए और इसके बाद 4.50 रुपए प्रति कि.मी. की दर से वसूले जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News