विधानसभा: कर्मचारी-पैंशनरों को अभी बकाया एरियर के लिए करना होगा इंतजार
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:27 PM (IST)
तपोवन (धर्मशाला) (कुलदीप): राज्य के कर्मचारियों और पैंशनरों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर मिलने वाले एरियर के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में वक्तव्य के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार को कर्मचारियों और पैंशनरों को उनके एरियर का अभी भी 8,555 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक कर्मचारी और पैंशनरों को उनके एरियर में से 2,155 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ आर्थिक फैसले लिए हैं। ऐसे में जैसे ही राजस्व में सुधार होगा तो कर्मचारियों व पैंशनरों के एरियर संबंधी देनदारियों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा 16वें वित्तायोग की सिफारिशों के आधार पर वित्त वर्ष 2025-26 से अगले 5 वर्षों तक केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर कर्मचारियों व पैंशनरों की सभी वित्तीय देनदारियों का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों एवं पैंशनरों से प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कर्मचारियों और पैंशनरों की हितैषी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने कर्मचारियों के वेतन व पैंशन एरियर की 10,000 करोड़ से अधिक की देनदारी छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के पैंशनरों व पारिवारिक पैंशनरों को उनकी बकाया पैंशन व पारिवारिक पैंशन एरियर का पूरा भुगतान कर दिया गया है। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के पैंशनरों व पारिवारिक पैंशनरों को उनकी बकाया पैंशन व पारिवारिक पैंशन का 70 फीसदी एरियर का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा की कि इन पैंशनरों के बकाया 30 फीसदी एरियर का भुगतान इसी वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा, जिस पर लगभग 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 65 से 70 वर्ष के आयु वर्ग को 38 फीसदी और 65 वर्ष से कम आयु वर्ग को 35 फीसदी एरियर का भुगतान किया गया है।
ग्रैच्युटी का भुगतान भी किया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2021 के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके ग्रैच्युटी एरियर के 20 फीसदी भाग का भुगतान कर दिया गया है। वेतन एरियर की किस्त के तौर पर प्रथम श्रेणी से तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 50,000 रुपए और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 60,000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सरकार की ओर से चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को उनके वेतन एरियर का अतिरिक्त 20,000 रुपए का भुगतान 19 अक्तूबर, 2024 को भी किया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं, जिसमें पुरानी पैंशन का लाभ देना भी शामिल है। इससे करीब 1.17 लाख कर्मचारियों को पुरानी पैंशन व्यवस्था में आने का मौका मिला। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पैंशन का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी 5 वर्ष की दैनिक सेवा के बदले 1 वर्ष की क्वालीफाइंग सर्विस का लाभ पैंशन गणना के लिए दिया गया है।

