छात्र अभिभावक मंच ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर शिक्षा निदेशालय पर बोला हल्ला

Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:34 AM (IST)

शिमला : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस व अवैध लूट पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर हल्ला बोला। छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर की जा रही अवैध लूट पर सख्त कार्रवाई न करने को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया। सैंकड़ों अभिभावकों ने इस महाधरने में भाग लिया और प्रदेश सरकार व विभाग से प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली जा रही भारी-भरकम फीस से राहत दिलाने की मांग की। घंटों तक चले इस प्रदर्शन के दौरान छात्र अभिभावक मंच ने उच्च शिक्षा निदेशक को मांग पत्र सौंपा, साथ ही प्राइवेट स्कूलों पर लगाम कसने की मांग की।

मंच ने चेताया है कि वह निजी स्कूलों पर लगाम लगाएं अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने अब तक स्कूलों पर कोई कार्रवाई न करने को लेकर विभाग व सरकार पर स्कूलों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया। मंच ने सरकार व विभाग से प्राइवेट स्कूलों को संचालित करने के लिए ठोस पॉलिसी बनाने की मांग की है ताकि स्कूल अभिभावकों से फीस के नाम पर अवैध वसूली न कर सकें। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए। इसके लिए सबसे पहले प्रदेश सरकार फीस का ढांचा तैयार करे। मंच ने विभाग व सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो मंच अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करेगा।

kirti