रिश्वतकांड में फंसे HAS Officer एच.एस. राणा से छीना रजिस्ट्रार का कार्यभार

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 09:03 PM (IST)

हमीरपुर: पांवटा साहिब में स्टोन क्रशर की एन.ओ.सी. देने के मामले में एक लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में फंसे एच.ए.एस. अधिकारी एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार एच.एस. राणा से उनका पद छीन लिया है। वि.वि. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटाते हुए वि.वि. के डीन (पी. एंड डी.) विनय चौहान को कार्यकारी रजिस्ट्रार बनाया है। वि.वि. प्रशासन अब इस मामले में प्रदेश सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने भी दिए सस्पैंड करने के आदेश

उधर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग को उन्हें सस्पैंड करने के आदेश दे दिए हैं क्योंकि वह तकनीकी वि.वि. के रजिस्ट्रार पद के साथ मैंडीकल कालेज हमीरपुर के अतिरिक्त निदेशक पद भी कार्यरत थे। बता दें कि हरि सिंह राणा बिचौलियों के माध्यम से एक लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में फंसे हैं, जिन्हें व 2 लोगों को एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। विजीलैंस की टीम ने पूरे प्लान के साथ पांवटा साहिब व चंडीगढ़ मेंं धरपकड़ कर तीनों आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया था। अब एक दिन के रिमांड के बाद इन तीनों से पूरे राज उगलने की उम्मीद जताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News