यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करें कठोर कार्यवाही : एसपी

Monday, Oct 12, 2020 - 06:21 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर के पुलिस लाईन रिकांगपिओ मे सोमवार को पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध एवं कल्याण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय, उप मण्डल पुलिस अधिकारी भावानगर, जिला निरीक्षक तथा जिला किन्नौर के समस्त थाना/चौकी, चैक पोस्ट व पुलिस लाईन रिकांगपिओ के प्रभारियों तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।  इस बैठक में अन्वेषणाधीन चले आ रहे मामलों का आंकलन किया गया तथा लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त सभी प्रभारियो को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-2 क्षेत्राधिकार मे आम जनता को कोविड-19  महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, उचित दूरी एवं हाथों को साफ रखने बारे जागरुक करें तथा थाना चौकियों में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी स्वयं भी इन दिशा निर्देशो की कड़ाई से पालना करें। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारियो को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-2 क्षेत्राधिकार में प्रतिदिन प्रभावी नाकाबन्दी/गश्त  करें तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विशेष कर बगैर मास्क पहने, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों व बिना  लाईसैंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। एसपी किन्नौर ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि थाने में आने वाले लोगो के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओ का शीघ्र निवारण करें।
 

prashant sharma