Selfie लेने के चक्कर में युवक-युवती ने खतरे में डाली जान, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Monday, Apr 08, 2019 - 10:59 AM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): सेल्फी के चलन ने देश-दुनिया में कई पैमानों को बदल दिया है। सेल्फी अब एक शौक नहीं, जुनून बन गया है। लेकिन जब यह जुनून हद से ज्यादा बढ़ जाए तो खतरनाक साबित होता है। ऐसा ही एक मामला शिमला जिले के रामपुर में सामने आया। जहां सेल्फी लेने के चक्कर में युवक-युवती ने अपनी जान खतरे में डाल दी। सतलुज नदी में फंसे 2 लोगों को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया। बता दें कि रामपुर के दत्तनगर स्थित दूध प्लांट के नजदीक सतलुज नदी के मध्य में बने एक टापू में फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक युवक व युवती फंस गए।

सूचना के अनुसार नदी में पानी कम होने पर दोनों फोटो लेने के लिए टापू पर चले गए। कुछ ही देर बाद जब नदी में पानी बढ़ गया तो दोनों को नदी पार करना मुश्किल हो गया। एकाएक दोनों के टापू में फंसने के कारण सड़क मार्ग में दोनों ओर नैशनल हाईवे में लोगों व गाड़ियों का तांता लग गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। हालांकि दोनों ओर प्रशासन के माध्यम से लोग नदी के किनारे पर न जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय लोग नदी में जाने का जोखिम उठाते हैं। सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने गृह रक्षा, होमगार्ड व अग्रिशमन व पुलिस कर्मियों को मौके पर जाकर दोनों निकालने के निर्देश दिए हैं।

Ekta