मार्कीट की डिमांड पर तैयार किए प्रोफैशनल कोर्सिज के Syllabus

Friday, Mar 08, 2019 - 12:01 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रधान शिक्षा सचिव के.के. पंत ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों में पढ़ाए जा रहे प्रोफैशनल कोर्सिज के सिलेबस समय-समय पर मार्कीट के मुताबिक बनाए जाएं। इन विषयों में ओ.जे.टी. का प्रावधान करने को भी कहा गया है, जिससे छात्रों को आसानी से रोजगार मिलेंगे। शिक्षा निदेशालय में प्रधान शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में कालेजों में प्लेसमैंट सैल खोलने को कहा है। इसके साथ ही प्लेसमैंट सैल को छात्रों की ट्रेनिंग का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में बी.सी.ए, बी.बी.ए, एम.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. और बी.एससी. डिग्री कोर्स के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कालेज प्रधानाचार्यों को 3 दिन में छात्रों के ट्रेनिंग शैड्यूल देने को कहा है। इसके अलावा सैल्फ फाइनांस कोर्स के सभी विषयों को सुचारू तौर पर चलाने के लिए निदेशालय स्तर पर मॉनीटरिंग सैल का गठन भी किया जाएगा।

छात्रों को करवाई जाएगी स्पैशल ट्रेनिंग 

शिक्षा विभाग ने फैसला लिया कि इस कोर्स में छात्रों को निपुण करने के लिए स्पैशल ट्रेनिंग कोर्स करवाए जाएंगे। इसका खर्चा कालेज प्रशासन वहन करेगा। छात्रों की यह ट्रेनिंग विशेष रूप से चंडीगढ़ में करवाई जाएगी। शिक्षा निदेशालय में हुई इस बैठक में शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत सिंह, संयुक्त निदेशक दीक्षा मल्होत्रा, राकेश भारद्वाज, प्रमोद चौहान व ओ.एस.डी. मंजू शर्मा सहित 35 कालेजों के प्राचार्य उपस्थित रहे।






 

Ekta