Swine flu के कहर पर बोले विपक्ष के नेता, मंत्रियों की तरह आम लोगों की भी चिंता करे सरकार

Thursday, Feb 14, 2019 - 03:49 PM (IST)

शिमला(योगराज): प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कहर को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 22 मौतें होना सरकार के लिए अलार्मिंग स्थिति है। सरकार को पहले ही इसकी रोकथाम के लिए कदम उठा लेने चाहिए थे लेकिन अब तो सरकार के मंत्रियों को भी विधानसभा में स्वाइन फ्लू हो गया है। सरकार ने सभी मंत्रियों को तो इंजेक्शन लगा कर सुरक्षित कर दिया है लेकिन सदन में विधायक भी हैं जिनकी सुरक्षा भी जरूरी है।सरकार को आम लोगों की चिंता होनी चाहिए।

kirti