हिमाचल में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, एक और नौजवान उतरा मौत के घाट

Sunday, Feb 03, 2019 - 10:25 AM (IST)

मंडी : मंडी जिला के एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से टांडा मैडीकल कालेज में मौत हो गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अब तक मंडी जिला से संबंध रखने वाले 3 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है, जिसमें दो मामले शिमला आई.जी.एम.सी. के हैं। ताजा मामले में रत्ती स्वास्थ्य खंड से रैफर एक मरीज की मौत शुक्रवार को टांडा मैडीकल कालेज में हुई। स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों से जिला में अब हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि संभावित मरीजों के टैस्ट को ब्लड सैंपल मंडी में लिए जा रहे हैं जिन्हें जांच के लिए शिमला व टांडा भेजा जा रहा है। सी.एम.ओ. मंडी ने बी.एम.ओ. रत्ती को कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को आवश्यक दवाइयां बांटने के आदेश दिए हैं।

सी.एम.ओ. मंडी डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि मंडी जिला के एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत होने की जानकारी टांडा से मिली है। आवश्यक गतिविधियां करने के आदेश बी.एम.ओ. को दिए गए हैं। गौरतलब है कि सूबे में इन दिनों स्वाइन फ्लू का कहर खूब बरप रहा है। अब तक 12 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है जबकि रोजाना स्वाइन फ्लू की चपेट में लोग आ रहे हैं। सी.एम.ओ. डा. जीवानंद चौहान ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं और स्वाइन फ्लू मरीजों से दूरी रखें। साथ ही साथ मास्क लगाना न भूलें और बाहरी राज्यों में सफर करते समय एहतियात बरतें।

kirti