सुंदरनगर में इस दिन होगी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Saturday, Sep 28, 2019 - 07:42 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से 6 अक्तूबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 30 सितम्बर तक पंजीकरण होगा। संगठनात्मक जिला संयोजन सचिन चौधरी ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न हिंदी, अंग्रेजी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, प्रादेशिक-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, धर्म एवं संस्कृति, खेलकूद और समसामयिक विषयों के स्कूल स्तर पर आधारित पूछे जाएंगे। एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा।

विजेताओं को मिलेंगे ये पुरस्कार

प्रादेशिक स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 25 हजार, 15 हजार और 11 हजार रुपए के नकद पुरस्कार तथा 3 विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 5100, 3100 और 2100 रुपए के नकद पुरस्कार व 3 विद्यार्थियों को 1100-1100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्कूल स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थी सम्मानित किए जाएंगे। इस बार संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में 5 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण करने का लक्ष्य लिया है।

Vijay