BBN की नगर पंचायतों में चलेगा स्वच्छ भारत अभियान, JBR कंपनी करेगी ये काम(Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 01:07 PM (IST)

मानपुरा (संजीव बस्सी): स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीबीएन क्षेत्र से कूड़ा उठाने वाली कंपनी जेबीआर टैक्रोलॉजी लिमिटेड ने उक्त अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से 10 छोटी गाड़ियां लगाई हैं। ये गाड़ियां बीबीएन की पंचायतों, बद्दी व परवाणु नगर परिषद में सेवाएं प्रदान करेंगी। बीबीएनडीए के सीईओ विनोद कुमार ने इन गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस सारे कूड़े को उठाकर केंदुवाल स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट में पहुंचाएगी, जहां इसकी प्रोसैसिंग का कार्य किया जाएगा। इनमें से 4 गाड़ियां पंचायतों में, 2 नालागढ़ नगर परिषद, 2 बद्दी व 2 परवाणु में लगाई जाएंगी ताकि क्षेत्र के सूखे व गीले कूड़े को आसानी से ठिकाने लगाया जा सके। यह सारा कार्य केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जेबीआर कंपनी के एमडी राजिंद्र सिंह व जोगिंद्र सिंह ने बताया कि  केंदुवाल में 9 क रोड़ 55 लाख रुपए से प्लांट लगाया जा रहा है। उसकी लीज डीड होने के बाद उसका काम शुरू हो जाएगा। बद्दी, नालागढ़ व परवाणु का सारा गीला व सूखा कूड़ा वहीं ठिकाने लगाया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी सीईओ सुधीर शर्मा, ईओ बद्दी रणवीर वर्मा, एक्सियन बीबीएनडीए व एसडीओ दिग्विजय सिंह, टीसीपी गणेश लाल, एटीपी राजेश कौंडल, परवाणु से सैनेटरी इंस्पैक्टर आशुतोष, नालागढ़ नप से गोल्डी राणा व बलजीत सिंह, सौरव सिंह, रमेश कुमार व बिट्टू मधाला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News