Una: मैड़ी में संदिग्धों ने प्रवासी पर किया हमला, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 04:19 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): उपमंडल अम्ब के तहत गांव मैड़ी में रात को एक प्रवासी व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में ग्रामीणों ने 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए गांव मैड़ी में रात को स्थानीय लोग अलग-अलग वार्डों में पहरा दे रहे हैं।इसी के तहत बुधवार रात्रि भी गांव में स्थानीय लोग पहरे पर थे तो 5-6 संदिग्ध लोगों का ग्रुप आबादी में प्रवेश कर गया।
इस दौरान पहरा दे रहे स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया लेकिन वे सभी भाग निकले। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग जब उनका पीछा कर रहे थे तो वे वार्ड नम्बर 2 में एक प्रवासी के घर में घुस गए। ग्राम पंचायत प्रधान रीना ठाकुर ने कहा कि इस घटना के दौरान जैसे ही प्रवासी व्यक्ति ने मोबाइल की टॉर्च जलाई तो एक आरोपी ने उसकी पीठ के पीछे किसी नुकीली चीज से बार कर दिया और महिला को धक्का दे दिया और सभी लोग साथ में पड़ते एक मक्की के खेत में छुप गए।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और लोगों ने खेत में छुपे 4 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के पास कोई भी सबूत नहीं मिला जिससे उनके नाम व पते की पहचान हो सके। प्रधान का कहना है कि मंगलवार रात्रि भी आबादी में स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ा था लेकिन वह लोगों के चंगुल से छूट कर भाग गया था। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here