सुरेश भारद्वाज का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- टिकट के लिए भी BJP का मुंह देख रही

Saturday, Mar 23, 2019 - 02:41 PM (IST)

शिमला(योगरजा) : प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार अभियान पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर भाजपा नेता व प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चौकीदार से भयभीत हो गई है इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब चौकीदार की नजर से चोर बच नहीं रहे हैं और चोरियां नहीं कर पा रहे इसलिए कांग्रेस देश के चौकीदार पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि खत्म होती कांग्रेस पार्टी के बयानों पर लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वहीं कांग्रेस द्वारा चुनावों में उतारे जा रहे उम्मीदवारों को लेकर भी सुरेश भरद्वाज ने तंज कसा है।

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के पास आज चुनाव लड़ने के लिए कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं बचा इसलिए वह भाजपा का ही मुंह ताक रही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस जिन लोगों को टिकट देने की बात कर रही है वह सब भाजपा से ही कांग्रेस में गए हैं। वहीं चुनावों की तैयारियों के लिए अब कांग्रेस भी धीरे-धीरे सक्रिय होती नजर आ रही है।लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने जिला और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने की। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला और जुमलेबाज सरकार करार दिया।

kirti