सुरेश भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से बातचीत, जानिए क्या कहा

Friday, Feb 22, 2019 - 06:10 PM (IST)

शिमला (योगराज): बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ देश के सभी शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत एक बैठक की, जिसमें सभी राज्यो के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव ने हिस्सा लिया। हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मंडी में कलस्टर विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए मंडी प्रवास पर है, जिसके चलते वे मंडी के डीसी कार्यालय से देश के मानव संसाधन मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। 

बैठक में हिमाचल के शिक्षा मंत्री ने 8वीं कक्षा तक की परीक्षा करवाने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही हिमाचल सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए 5वी और 8वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेगी। हिमाचल प्रदेश में मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके लिए शिक्षा बोर्ड पूरी तरह तैयार है और सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हिमाचल शिक्षा बोर्ड पहली बार सभी निजी स्कूलों में सरकारी विद्यालयों से परीक्षा निरीक्षक की नियुक्ति करेगी।

 

Ekta