नशे के दुष्प्रभावों को पाठ्यक्रम में शामिल करेगी सरकार: सुरेश भारद्वाज (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 12:53 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में युवाओं में बढ़ता नशा प्रदेश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार नशे पर लगाम लगाने के किए कई प्रयास कर रही है लेकिन नशे को खत्म करने के लिए एक जनजागरण अभियान चलाए जाने की जरुरत है। सरकार नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को जागरूक करने किए इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विश्व नशा निवारण दिवस के मौके पर यह बात कही। भारद्वाज ने कहा कि नशे से सम्बंधित जागरूकता पैदा करने के शिक्षा विभाग ने सोलन एससीआरटी को इस विषय पर काम करने को कहा है। 
PunjabKesari

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में युवाओं में नशा तेजी से बढ़ रहा है। स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है नशे को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। नशे को रोकने के लिए आम समाज को भी जागरूक होना होगा तभी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ से बचाया जा सकता है। पुलिस विभाग ने भी नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है और उसमे काफी सफलता भी हासिल की है। रैली में भाग ले रहे स्कूली बच्चों ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया और नशे से होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान शिक्षा मत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई और सेल्फी लेकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News