शिक्षा मंत्री ने केंद्र से उठाई मांग, कहा-देश में लागू हो एक बोर्ड एक शिक्षा प्रणाली

Friday, Aug 02, 2019 - 07:16 PM (IST)

शिमला: शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से भेंट कर देश में एक बोर्ड एक शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पद्धति से जहां पूरे देश के विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा, वहीं शिक्षा के प्रति उनमें प्रोत्साहन व प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होगी।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा शिक्षा नीति के संबंध में तैयार किए गए प्रारूप को लेकर बधाई भी दी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षा नीति के संबंध में केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की तथा प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।

Vijay