Supreme Court ने स्वीकारी PAT की अर्जी, इस दिन होगी अंतिम सुनवाई

Friday, Aug 23, 2019 - 03:44 PM (IST)

शिमला: सुप्रीम कोर्ट में शक्रवार को चंद्र मोहन नेगी बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार के मामले की सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पैट की जल्द सुनवाई की अर्जी को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तारीख निर्धारित कर दी है। पैट के अधिवक्ता योगेश कुमार माहुर ने बताया कि पैट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय से मांग की गई थी कि इस मामले की जल्दी सुनवाई की जाए क्योंकि इससे प्रदेश में लगभग 12,000 अध्यापकों को नियमितीकरण मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द सुनवाई की दलील को स्वीकार कर लिया और 14 अक्तूबर को मामले को सुनवाई के लिए रख दिया है। यानी 14 अक्तूबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई की जाएगी। इससे पूरे अध्यापकों में खुशी का माहौल है।

Vijay