AIIMS की परीक्षा में छाया पूर्व MLA का बेटा, इतने % अंक लेकर बढ़ाया मान

Friday, Jun 14, 2019 - 07:48 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): मंडी जिला के उपमंडल करसोग बेटे सुनील चौहान ने क्षेत्र का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। सुनील चौहान ने नीट की परीक्षा पास करने के बाद एम्स के रिजल्ट में भी मुकाम हासिल किया है। सुनील करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम के बेटे हैं। सुनील चौहान ने गत 5 मई को हुई नीट परीक्षा में 525 नंबर लेकर माता-पिता का मान बढ़ाया तो 25 मई को एम्स में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार सहित करसोग क्षेत्र का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है। सुनील चौहान की इस उपलब्धि पर माता-पिता सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है।

सफल डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना है सपना

बता दें कि सुनील चौहान ने नर्सरी से जमा 2 तक करी पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से की है और उसके बाद नीट और एम्स परीक्षा की तैयारी करके पहली बार ही दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। सुनील का सपना डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना है। सुनील चौहान ने मीडिया से रू-ब-रू होते कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे माता निर्मला चौहान और पिता मस्तराम का भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि दिन-रात मेहनत कर उन्हें आज यह मुकाम मिला है, जिसे वह व्यर्थ नहीं गंवाना चाहते। उन्होंने कहा कि वह एक सफल डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं।

Vijay