2022 चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाएं कार्यकर्ता : जयराम

Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:53 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार का अढ़ाई साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अढ़ाई साल का ही समय और बचा है, लिहाजा भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से ही 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में सक्रिय होकर डट जाना चाहिए। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के दिन वर्ष 1999 में प्रदेश के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बतरा ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने धरती के इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अब भारत ने चीन द्वारा लद्दाख में किए गए दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कांग्रेस के कुछ लोग बेवजह शोर मचा रहे
सी.एम. ने कहा कि प्रदेश एक समय कोरोना मुक्त बनने की ओर अग्रसर था परंतु बड़ी संख्या में देश के विभिन्न भागों से वापस आए लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रदेश के लोगों को इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस के लोग बेवजह शोर मचाने में लगे हैं, जनता को आपात स्थिति में सहयोग के बजाय इनके नेता राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं और कुछ एक-दूसरे की टांगें खींचने में व्यस्त हैं।

Kuldeep