विद्यार्थी कठिन परिश्रम कर लक्ष्य करें हासिल : राकेश जम्वाल

Monday, Jan 21, 2019 - 05:48 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरतो का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक राकेश जम्वाल ने की। उन्होंने पाठशाला में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 कमरों का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में वही सफल होता है जो कड़ी मेहनत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेल तथा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को और कड़ी मेहनत कर अगले वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने तथा अपना ध्यान शिक्षा के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों की ओर रखने को कहा। विकास की चर्चा करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुंदरनगर अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर इसे 150 बिस्तरों का अस्पताल कर दिया गया है।

12 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर

उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एम्बुलैंस सड़क जुगाणी वाया थला-टिलहड़ी का निर्माण भूमि की उपलब्धता पर कर दिया जाएगा। उन्होंने टैक्टर सड़क थल्ला से नलोट हार के लिए 50 हजार रुपए, द्रहल, नाल, अप्परल थल्ला सम्पर्क मार्गों के लिए 50-50 हजार रुपए, ज्वाला नाल से कांगरू सड़क के लिए एक लाख रुपए, सामुदायिक भवन बावा मंदिर चलाउणी के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष मोहन लाल, खंड विकास अधिकारी मोहन शर्मा, भाजपा ग्राम केंद्र के अध्यक्ष हेम राज सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Kuldeep