759 चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:08 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान में सफलता हाथ लगी है। जिसके चलते पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि चरस सहित पकड़े गए आरोपी को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर हकीकत धंदा के न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी युवक से चरस की खरीद फरोख्त को लेकर जांच अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बुधवार को आरोपी को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुंदरनगर थाना पुलिस ने सोमवार को जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पवन कुमार के नेतृत्व में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुघ में रूटीन चेकिंग के लिए नाकाबंदी पर मौजूद थी। कुल्लू की ओर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज बस को पुलिस पार्टी द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। बस में बैठे दुनी चंद (25) पुत्र हीरा लाल,निवासी बंजार से 759 ग्राम चरसबरामद हुई।
 

kirti