खड्डों का सीना छलनी कर रहे 27 वाहन किए जब्त, वसूला 1 लाख 10 हजार जुर्माना

Tuesday, Feb 18, 2020 - 07:00 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला की बल्ह घाटी में खड्डों व अन्य जगहों का सीना छलनी कर गैर-कानूनी तरीके से खनन करने पर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बल्ह पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसएचओ राजेश ठाकुर के नेतृत्व में बल्ह के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर रेत व बजरी ले जा रहे 24 वाहन सहित 3 जेसीबी को जब्त कर लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे खनन के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा सुकेती खड्ड, कारगिल-भयारटा सहित अन्य जगहों पर दबिश देकर खनन में प्रयोग लाई जा रही 3 जेसीबी मशीनों सहित 24 वाहनों को जब्त किया गया।

Kuldeep