सुंदरनगर पुलिस ने चिट्टे सहित धरा युवक, गिरफ्तार

Friday, Jan 31, 2020 - 12:48 PM (IST)

 

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला पुलिस नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। ताजा घटनाक्रम में बीती देर रात सुंदरनगर थाना पुलिस ने शहर के स्थित लक्ष्मी ढाबे पर दबिश देकर एक स्थानीय युवक को चिट्टे सहित हिरासत में लिया।जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना टीम हेड कांस्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुराना बस स्टैंड पर होटलों और ढाबों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने लक्ष्मी ढाबे के मालिक से उनके होटल का रजिस्टर चेक किया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा होटल के बाद कमरा नंबर -3 की चेकिंग के दौरान उसमें मौजूद युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी युवक ने एक पारदर्शी पुड़िया फैंकने की कोशिश की गई, जिस पर हेड कांस्टेबल संजीव कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान उसमें चिट्टा बरामद की गई।

आरोपी की शिनाख्त राहुल ठाकुर उर्फ काका(24 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी गांव बोबर डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर हिरासत में लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि बीती देर रात सुंदरनगर पुलिस टीम को 6.25 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर हेरोइन लाने के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अपना विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
 

kirti