सुंदरनगर पुलिस ने शराबी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, चार के काटे चालान

Saturday, Oct 12, 2019 - 04:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस व हाईवे पैट्रोल की संयुक्त टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर 4 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ कर चालान काटे। जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई कृष्ण कुमार नेगी व हाईवे पैट्रोल इंचार्ज एएसआई रामलाल ने पुलिस टीम सहित ड्रंकन ड्राइविंग को लेकर शुक्रवार देर रात सुंदरनगर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई।

उन्होंने कहा कि इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों को रोककर गहन जांच की गई। गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा 4 वाहन चालकों को वाहन चलाते समय शराब की हालत में पाने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रंकन ड्राइविंग में धरे गए आरोपियों के चालान कोर्ट में भेजे जाएंगे और मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन एंड लाईसेंसिग अथॉरिटी से इनके लाईसेंस ससपेंड करने की सिफारिश भी की जाएगी।

kirti