लव जिहाद को लेकर प्रदेश विश्व हिंदू परिषद हुई तल्ख, कहा जल्द हो आरोपी और उसकी बहन की गिरफ्तारी

Saturday, Feb 15, 2020 - 06:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): लव जिहाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश तल्ख हो उठी है। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष लेख राज राणा ने कड़े शब्दों में इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोग बिना किसी पुलिस वैरिफिकेशन के रह रहे हैं, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इस घटना को हिंदुओं के लिए आंखें खोलने वाली घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदू समाज को झकझोरने वाली एक घटना है और इस हिंदू बेटी ने उन लव जिहादियों के चुंगल से निकलने की हिम्मत दिखाई है। उन्होंने कहा कि बीते 3 माह के अंदर हिमाचल प्रदेश में लव जेहाद का 8वां मामला है जिसके समाधान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अपनी सामाजिक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने के मामले में एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को नौकरी और शादी का झांंसा देकर दिल्ली ले गया। लड़की ने पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए कहा कि लड़के ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर जबरन उसके साथ निकाह किया।

प्रदेशव्यापी प्रदर्शन भी किए जाएंगे

इतना ही नहीं आरोपी के परिवारवालों ने पीड़िता को गोमांंस और औलाद प्राप्ति की नीयत से एक दिन के लिए कब्रिस्तान में भी रखा। पीड़िता 7 फरवरी को जैसे-तैसे लड़के के चंगुल से भाग कर शिमला अपने माता-पिता के पास पहुंची और लड़के के खिलाफ शिमला डीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। लेखराज राणा ने कहा कि बेशक परिषद को प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के प्रवासी श्रमिकों के परिचयपत्र की जांच पड़ताल के विषय में अभी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नए धर्मांतरण विरोधी कानून के अंतर्गत इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आरोपी व उसकी बहन की गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की इस मामले पर पूरी नजऱ है और प्रदेशव्यापी प्रदर्शन भी किए जाएंगे।

Kuldeep