सुंदरनगर में बारिश का रौद्र रूप, कार पर गिरा भारी भरकम पेड़, मची अफरा-तफरी(Video)

Friday, Aug 02, 2019 - 11:50 AM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी) :हिमाचल प्रदेश सहित मंडी में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ताजाघटनाक्रम उपमंडल सुंदरनगर में शुक्रवार सुबह एक भारी भरकम पेड़ मारूति आल्टो((एचपी-31ए-6311) पर आ गिरा। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कार के अंदर कोई सवार नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि सुंदरनगर बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल के समीप सुरक्षा गार्द भवन के साथ सड़क के किनारे ग्रांउड में पार्क की गई गाड़ी पर पेड़ गिरा। जिस कारण गाडी़ चकनाचूर हो गई। इस पर विभाग के अधिषाशी अभियंता विकास शर्मा एवं सहायक अभियंता अनिल ने अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।

बीएसएल जलाशय सुरक्षा गार्द में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुशील कुमार ने कहा कि शुक्रवार सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक से जोर की पेड़ गिरने की आवाज आई। उन्होंने कहा कि इस पर गार्द भवन में सो रहे सभी जवान बाहर निकले तो पेड़ ग्रांउड में पार्क की गई कार पर गिरा हुआ पाया गया। उन्होंने कहा कि इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे वाली जगह के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारें भी पेड़ गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी बिजली विभाग और दुर्घटनाग्रस्त कार मालिक को दी गई।
 

kirti