प्रदेश में शिक्षा और खेल में इस कालेज का नाम सबसे ऊपर : राकेश जम्वाल

Thursday, Mar 07, 2019 - 07:12 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) एम.एल.एस.एम. कालेज सुंदरनगर में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वालू ने जिस कालेज से शिक्षा ग्रहण की उसी कालेज में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य डा. पवन जम्वाल ने उपस्थित अतिथियों व गण्यमान्य लोगों के समक्ष सालाना रिपोर्ट पेश की और कालेज की उपलब्धियां बताईं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में एम.एल.एस.एम. कालेज का नाम सबसे ऊपर है। जिसके लिए कालेज का समस्त स्टॉफ सदस्य बधाई का पात्र है।

इन्हें किया सम्मानित

उन्होंने इस मौके पर कालेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उनसे स मान पाने वालों में भावना, रीना, ऊषा, ज्योति, दीपक, भावना कुमारी, ओशिन शर्मा, सालू शार्म, अंकिता, अनंता, पंकज, नवीन आजाद,देवी सिंह, मधु ठाकुर, दीक्षा शर्मा, हेमंत कुमार, मृदुला शर्मा, किरण, ’योति, अनमोल, विचित्र सिंह, अमन, गीता, रंजना, पवन, सुरेंद्र, सूरज, अभिषेक अग्निहोत्री, गिरिश, रजनीश, सचिन, निकेश, आयन परिहार सहित अनेक विद्यार्थी शामिल रहें। इस मौके पर एजी शेख, बीएस सेन, गंगाराम राजी, डा.सीपी कौशल, अनिल गुलेरिया, बरागी राम, ओम प्रकाश नायक, पूनम शर्मा, रक्षा धीमान, पूजा वालिया, जितेंद्र शर्मा, मुकेश चंदेल सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहें।

Kuldeep