रैली निकल दी गई स्वच्छता व सड़क सुरक्षा की जानकारी

Friday, Feb 08, 2019 - 06:51 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे शहरी समृद्धि उत्सव के तहत शुक्रवार को सुंदरनगर शहर में स्वच्छता व सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को एस.डी.एम. सुंदरनगर राहुल चौहान ने जवाहर पार्क  से रवाना किया और शहर के बीचोंबिच रैली निकाली गई और लोगों को स्वच्छता व सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गयाद्ध। इस अवसर पर एस.डी.एम. राहुल चौहान ने कहा कि स्वच्छता के बारे में सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए तथा अपने आस-पास के क्षेत्र को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें

उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा किसी प्रकार के नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा पूनम शर्मा, उपाध्यक्षा दीपक सेन, पार्षद रमा, ज्योति जम्वाल  तथा चिंता डोगरा, सामुदायिक संगठक कमलेश गुप्ता व उत्सव के नोडल अधिकारी बलबीर भी उपस्थित थे।  इसके बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें कला देवी ने पहला, रुकमणी ने दूसरा तथा दुर्गा देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Kuldeep