Mandi: सीआईएसएफ जवानों को अपनी पसंद से मिलेगी पोस्टिंग : बंसल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:38 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बल का भविष्य तैयार करने के लिए मानव संसाधन नीति का अनावरण किया है। इसके तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत जवानों को अब अपनी पसंद से पोस्टिंग मिल सकेगी। सीआईएसएफ के बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के डिप्टी कमांडैंट विशाल बंसल ने बताया कि अंतिम बार वर्ष 2017 में जारी किए गए पोस्टिंग दिशा-निर्देशों के बाद से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उल्लेखनीय वृद्धि की है।

इस नई नीति के तहत 12 वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को उनके द्वारा दिए गए 3 विकल्पों में से एक स्थान पर पोस्टिंग दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने वाले बल सदस्यों के लिए पोस्टिंग ऑर्डर 31 दिसम्बर तक, महिला के लिए 15 जनवरी तक तथा युगलों के लिए 31 जनवरी व बाकी के लिए 15 फरवरी तक जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News