हिमाचली बेटी ने पंजाब की बेटियों को दी मात

Friday, Jan 04, 2019 - 05:59 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाही के गांव रोपड़ी निवासी घनश्याम ठाकुर की पुत्री दिव्या ठाकुर ने बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष की परीक्षा प्रथम श्रेणी में अर्जित की है। हिमाचल प्रदेश की बेटी ने पंजाब में अन्य लड़कियों को मात देकर बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष में 900 में से 609 अंक अर्जित करके अपने मात-पिता व इलाके का नाम रोशन किया है। घर पहुंचने पर दिव्या ठाकुर का परिजनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया और मिष्ठान बांटकर खुशी जाहिर की। गौर है कि दिव्या ठाकुर पंजाब के अमृतसर स्थित चीफ खालसा दीवान नर्सिंग कालेज में अध्ययनरत है और उसे स्कॉलरशिप के आधार पर पंजाब सरकार की ओर से बारियता के आधार पर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश मिला है।

जमा दो की परीक्षा सुंदरनगर के महावीर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण की है

दिव्या ठाकुर ने जमा दो की परीक्षा मैडीकल में सुंदरनगर के महावीर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण की है और बी.एससी नर्सिंग पंजाब के अमृतसर कालेज से कर रही है। जहां पर प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश से यहां पर और भी लड़कियां अध्ययनरत हंै लेकिन एकमात्र हिमाचल प्रदेश की बेटी ने बी.एससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान हासिल किया है। जोकि गौरव की बात है। दिव्या ठाकुर का सपना बी.एससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश सेवा करना है और मिलिटरी लाइन में जाकर कमीशन पास करके देश की सेवा करनी है। जिसके लिए वह आज से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटी हुई है।

 

Kuldeep