सुंदरनगर में शौचालय शुल्क पर हंगामा, सामाजिक कार्यकर्ता को विरोध करना पड़ा महंगा(Video)

Monday, Jun 24, 2019 - 11:34 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर बस स्टैंड पर महिलाओं से शौचालय शुल्क ज्यादा लेने पर सामाजिक कार्यकता को विरोध करना उस समय महंगा पड़ गया जब एचआरटीसी कर्मियों ने सफाई कर्मियों से मिलकर सामाजिक कार्यकर्ता को पीट डाला। घटना दोपहर बाद की है जब सुलभ शौचालय में महिलाओं से 3 की जगह 5 रुपए लिए। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता ने बस अड्डा प्रबंधन को शिकायत और निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लौटाने को कहा, जिस पर वहां एकत्रित हुए एचआरटीसी कर्मियों ने सुलभ शोचालय स्टाफ संग कार्यकर्ता की धुनाई कर दी। 

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस को बुलाने के लिए बस अड्डा प्रबन्धन को कहा गया लेकिन बस अड्डा प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज किया। वहीं जब उन्होंने निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत की और इस बारे में निर्धारित रेट की अनाऊसमेंट करने को कहा लेकिन बस अड्डा प्रबंधन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन हगामा बढ़ता देख परिवहन निगम के कर्मियों ने शौचालय के बाहर लिखा 5 रुपए का शुल्क पेट के साथ मिटा दिया।सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके साथ हुई मारपीट के खिलाफ पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है पीड़ित का मैडिकल करवाया जा रहा है।

रेट को लेकर पहले भी हो चुका है हंगामा 

बस अड्डा प्रबन्धन ने शोचालय के बाहर एक जगह 3 व दूसरी जगह 5 रेट लिखवा रखा है।जिससे हमेशा लड़ाई झगड़े की नौबत आती है। गत सप्ताह भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। लेकिन एक पूर्व प्रसाशनिक अधिकारी द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया गया।

परिवहन मंत्री को भेजी गई थी शिकायत 

पूर्व प्रसाशनिक अधिकारी सुंदरनगर निवासी जगदीश चन्द पटियाला ने 17 जून को परिवहन मंत्री, स्थानीय विधायक व एचआरटीसी प्रबन्धन को पत्र लिख कर एचआरटीसी कम्प्लेक्स में शोचालय उपयोग के गल्त पैसे लेने की शिकायत की है। वहीं उन्होंने कन्जयूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का हवाला देते हुए इसे निशुल्क करने की मांग की है। सुंदरनगर बस अड्डा के निरीक्षक ब्रिज लाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की मामला संज्ञान में आया है। शौचालय के बाहर लगे रेट को सही करवा दिया गया है। एचआरटीसी स्टाफ व आमजन के लिए निर्धारित शुल्क 3 रुपए है। जो शौचालय के बाहर 5 रुपए रेट लिखा गया था उसे पेंट कर मिटा दिया गया है।  

Ekta