Himachal: दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर वृद्ध दंपति से लाखों की लूट, आरोपी फरार

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 10:40 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर शहर के नया बाजार में रविवार दोपहर दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट और तेजधार हथियार की नोक पर घर में वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी दिन के उजाले में बीएसएल कालोनी थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दे गए, लेकिन एक ही भवन में रहने वाले परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को इसकी भनक तक भी नहीं लग पाई‌। मामला रविवार को दोपहर करीब 2 बजे सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या 3 बताई जी रही है और इनकी भाषा उत्तर प्रदेश की लोगों की बोली की भांति बताई गई है।

नया बाजार निवासी नरेश भट्ट ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे 3 लोग इसके घर में घुस आए और गननुमा और तेजधार हथियार दिखा उन्हें बांधकर घर से लाखों मूल्यों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट कर ले गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें घर में मौजूद कपड़ों से बांधकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात को करीब 20 मिनट में अंजाम देने के बाद आरोपी बंधकों के कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

बाद काफी देर के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दंपति ने अपने आप को बंधन से खोला और परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग में की गई बाइक मंडी से शुक्रवार शाम को चोरी की है। आरोपी उसी बाइक में सवार होकर पंजाब की ओर फरार हो गए हैं। बता दें कि नरेश भट्ट शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी भारत भूषण व व बीएसएल कालोनी पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News