गर्मी बढ़ते घर लौटने लगे भेड़ पालक(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 11:04 AM (IST)

नाहन(सतीश): मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए भेड़ पालकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। इन दिनों गद्दी अपने भेड़ बकरियों को लेकर सिरमौर जिला से चूड़धार घाटी की तरफ रवाना हो रहे है। उनका कहना है कि गर्मी बढ़ने से पशुओं के मरने का खतरा बढ़़ जाता है ऐसे में वह समय से पहले ही पहाड़ों की तरफ रुख कर लेते है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष चूड़धार में अत्यधिक बर्फ जमी पड़ी है। जिसके चलते भेड़ पालकों को चिंता भी सत्ता रही है कि वहां पर कैसे अपने मवेशियों के साथ रहगे। गद्दियों का कहना है कि चूड़धार में बर्फबारी होने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में वह इस बार चूड़धार से किन्नौर के चित्रकूट घाटी की तरफ जल्दी रुख करेंगे।
PunjabKesari

वहीं7 से 8 माह का समय व्यतीत करने के बाद गद्दी सर्द मौसम लौटते ही वापिस मैदानी इलाकों का रुख करेंगे।दिन रात मिलो पैदल सफर कर इन गद्दियों को कई पड़ाव पर जानमाल का खतरा भी रहता है। आंधी हो या तूफान भारी बारिश हो या बर्फ पूरे सालभर इन गद्दियों का जीवन चक्र यूं ही रहता हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News