विधानसभा सत्र में सुक्खू ने रखी मांग, विधायक अपनी संपत्ति करें सार्वजनिक (Video)

Friday, Aug 23, 2019 - 03:48 PM (IST)

शिमला (योगराज): विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है और चुने हुए प्रतिनिधि को भी अपने राजनीतिक जीवन में पारदर्शिता लानी चाहिए। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सदन में 29 अगस्त प्राइवेट मेंबर डे पर नियम 101 के तहत एक संकल्प लाने की मांग की है। जिसके तहत सभी विधायकों को अपनी संपत्ति सार्वजनिक करने को लेकर सदन में संकल्प दिया है लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष से इस विषय को प्राइवेट मेंबर डे पर सदन में विषय को चर्चा के लाने को कहा गया तो उन्होंने इसको एथिक कमेटी में डाले जाने की बात कही।

कांग्रेस इस विषय को प्राइवेट मेंबर डे पर सदन में चर्चा के लिए लाना चाहती है जिससे जन प्रतिनिधियों की संपत्ति को लेकर पारदर्शिता आए। कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वैसे तो विधायक चुनाव के वक्त अपनी संपत्ति का ब्यौरा देता है। लेकिन इसमें और पारदर्शिता लाने के लिए विधायकों को हर वर्ष अपनी संपत्ति का ब्यौरा विधानसभा की वेबसाइट पर डालना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने क्या खरीदा, कब खरीदा और उनकी आय का स्त्रोत का है, इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। सुखविंदर ने मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष से इस विषय पर चर्चा की मांग की है।

Ekta