ग्रामीण क्षेत्रों में और सुदृढ़ होगा सड़कों का नैटवर्क
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 08:59 PM (IST)

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने आज एक करोड़ 27 लाख 90 हजार की लागत से बनकर तैयार हुई जंदडु से सुखानी सड़क का विधिपूर्वक उद्घाटन करके इसे जनता को समर्पित किया । इस सड़क का निर्माण नाबार्ड के तहत किया गया है और इस सड़क को विधायक राजेंद्र राणा ने ही वर्ष 2016-17 में विधायक प्राथमिकता में डलवाया था। अब इस सड़क के निर्माण से दुर्गम क्षेत्रों में भी बेहतर नेटवर्क उपलब्ध होने लगेगा। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र अब काला पानी नहीं कहे जाएंगे बल्कि सड़कों का नेटवर्क सुदृढ़ होने से यहां के लोगों को भी आवाजाही में अब आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांव में सड़कें पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शुरू से ही शामिल रहा है। उन्होंने कहा काले पानी कहे जाने वाले गांवों में भी अब सड़कों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इस दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र के लोगों की विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याएं भी सुनी। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जबकि कुछ को लेकर अधिकारियों को तुरंत इन्हें हल करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले पटलांदर स्थित अपने निवास पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की एवं समस्याओं को सुना।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद