नहीं खुला यहां इन्फार्मेशन सैंटर : अभिषेक राणा

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 06:53 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): सांसद द्वारा 5 वर्ष पहले क्षेत्र के युवाओं के लिए की गई घोषणा जिसमें सुजानपुर में इन्फार्मेशन सैंटर खोलने की थी। 5 वर्ष बीतने के बावजूद सांसद इसे शहर में नहीं खुलवा पाए हैं। यह जानकारी हिमाचल कांग्रेस सचिव एवं युवा नेता अभिषेक राणा ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। युवा नेता ने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद की झूठी घोषणाओं और लोगों को गुमराह करने की राजनीति हर पंचायत में देखने को मिलती है, यही कारण है कि युवाओं की मांग पर सांसद महोदय ने 5 वर्ष पहले सुजानपुर शहर में इन्फार्मेशन सैंटर जिसमें युवाओं के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को किसी भी तरह की ऑनलाइन फार्म भरने तमाम जानकारियां प्राप्त होनी थी और यह पूरी तरह नि:शुल्क होना था।

5 वर्ष बीतने के बावजूद सांसद इस इन्फार्मेशन सैंटर को खुलवाने में नाकाम

इसके साथ ही इसके संचालन हेतु क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलने थे, उसको शहर में खुलवाने की घोषणा की थी लेकिन 5 वर्ष बीतने के बावजूद सांसद इस इन्फार्मेशन सैंटर को यहां खुलवाने में नाकाम रहे हैं। वहीं घोषणाएं करने और शिलान्यास भूमि पूजन नींव पत्थर रखने में सांसद एकदम से आगे रहते हैं लेकिन उन कार्यों को पूरा करवाने में सांसद बाद में भूल जाते हैं। लेकिन अबकी बार सांसद को अपने कार्यकाल की पूरी जानकारी लोगों को बतानी पड़ेगी, क्योंकि क्षेत्र की जनता अब की बार सांसद से झूठे वादों का पूरा गिन-गिनकर हिसाब लेगी और सांसद को हर जवाब देना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News