Suicide in Shimla : बुलाती रही बहन...नहीं मिला जवाब, जब बालकनी में देखा तो उड़ गए होश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:31 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त छात्रा अपनी बहन के साथ मैहली स्थित अपने आवास में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, घर में उसकी बहन मौजूद थी और उनकी मां किसी पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गई हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा दिनभर से कुछ परेशान दिख रही थी, लेकिन उसने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा। परिवार के किसी भी सदस्य को अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा सकती है। रात करीब 10 बजे वह बालकनी में टहल रही थी। थोड़ी देर बाद जब उसकी बहन ने उसे कमरे में आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। जब बहन बालकनी की ओर गई तो उसने देखा कि छात्रा ने लोहे के एंगल से स्टॉल का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है।
यह देखकर बहन घबरा गई और तुरंत अपनी मां को फोन करके इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में उनकी मौसी और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे और युवती के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू कर दी।
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रही है। छोटा शिमला पुलिस स्टेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।