IGMC में लगी अचानक भीषण आग, विद्यार्थियों ने ऐसे बचाई जान (Video)

Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:44 PM (IST)

शिमला (योगराज): आईजीएमसी शिमला के मेडिकल कॉलेज में अचानक भीषण आग भड़क उठी। बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से लैब के अंदर मौजूद मशीनें और दस्तावेज जलकर राख हो गए। इसके अलावा अन्य जरूरी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पैथोलॉजी लैब में रखे रिकार्ड ,मरीजो की टेस्ट रिपोर्ट, कमरे में रखी मशीनरी भी जल कर राख हो गई। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि पैथोलॉजी लैब में आग लगी थी जिसपर फायर कर्मियों ने काबू पा लिया है। हादसे में कई जरूरी उपकरण जल गए हैं लेकिन अस्पताल में होने वाले जरूरी टेस्ट जारी रहेंगे। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शेल्फ के अचानक नीचे गिरने से केमिकल मिक्सर होने से लगना बताया जा रहा है। जहाँ सेल्फ गिरी वहां नीचे ब्लोअर रखा था और टेस्ट करने में प्रयोग आने वाला केमिकल भी था जिससे आग भड़की।

Ekta